बांका: कोरोना संक्रमिताें की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए डीएम सुहर्ष भगत ने ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल सहित अन्य विधायकों से वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दाैरान डीएम ने कहा कि पिछले तीन चार दिनाें के अंदर बांका जिले में 88 लाेग काेविड संक्रमित हाे चुके हैं. इसके रोकथाम को लेकर व्यापक तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
जिले में कोरोना विस्फोट
जिले में पिछले तीन-चार दिनाें में जबरदस्त काेराेना विस्फाेट हुआ है. प्रत्येक दिन जिले में जांच के दाैरान 20 से 25 लाेग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. इन चार दिनों में 80 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसको लेकर 68 माइक्राे कंटेनमेंट जाेन बनाए जा चुके हैं. बैठक के दाैरान डीएम ने कहा कि पिछले तीन चार दिनाें के अंदर बांका जिले में 88 लाेग काेविड संक्रमित हाे चुके हैं. बैठक के दौरान मंत्री सहित सांसद और विधायकों ने डीएम को कोरोना की रोकथाम को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिए.
'500 बेड वाला आईसाेलेशन सेंटर तैयार'
डीएम ने कहा कि इस बार संक्रमिताें काे घराें पर ही क्वारंटाइन करने का आदेश दिया गया है. जाे व्यक्ति गंभीर और असहाय हैं, उन्हें अनुमंडल स्तर पर आइसोलेट करने के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जिले में मरीजों के लिए 500 बेड वाला आईसाेलेशन सेंटर तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय
''ग्रामीण और शहरी क्षेत्राें में जीविका के द्वारा मास्क का वितरण कराया जाएगा, जबकि काेविड संक्रमण जांच के लिए लगातार एंटीजन और आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच कराई जा रही है. संक्रमण की राेकथाम को लेकर सारे उपाय किए गए हैं. हाट और बाजाराें में भीड़ काे नियंत्रित करने के लिए लगातार लाेगाें काे जागरूक किया जा रहा है. जबकि रेलवे स्टेशन पर भी जांच कराई जा रही है''- सुहर्ष भगत, डीएम
'1 लाख 6 हजार लाेगाें को लगा टीका'
डीएम ने जानकारी देते हुए तमाम जनप्रतिनिधियों को बताया कि बांका जिले के 84 टीकाकरण केंद्राें पर अब तक 1 लाख 6 हजार लाेगाें काे काेविड का प्रथम डाेज दिया जा चुका है. जबकि 14 हजार लाेगाें काे दूसरा डाेज भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, यात्रियों की हो रही जांच
कोरोना से निपटने की पुख्ता तैयारी
साथ ही गंभीर और असहाय रूप से संक्रमित मरीजाें को आइसोलेट करने के लिए अनुमंडल स्तर पर बांका डायट प्रशिक्षण संस्थान, अल्पसंख्यक छात्रावास और कर्पूरी छात्रावास लक्ष्मीपुर काे चिह्नित किया गया है. जिले में आइसोसाेलेशन सेंटर के लिए पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में 200 बेड, सदर अस्पताल में 100 बेड, बाैंसी रेलवे गेस्ट हाउस में 100 बेड और जमुआ धर्मशाला कटाेरिया में 100 बेड की व्यवस्था की गयी है.