ETV Bharat / state

बांका: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से वसूल गया 30 लाख, 2,800 वाहन जब्त - 30 lakh 47 thousand rupees recovered from vehicles violating lock down

एसपी ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती बढ़ती जा रही है. अब तक 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 हजार 800 वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक 30 लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

lock-down
lock-down
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:45 PM IST

बांकाः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. इस दौरान वाहनों के परिचालन को भी नियंत्रित किया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बगैर वैध पास के वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जा रहा है. जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों का परिचालन जारी है. वैध पास के साथ बाइक पर एक ही व्यक्ति जा सकता है. जबकि कार पर चालक के अलावा एक अन्य लोग सफर करने की अनुमति दी जा रही है. इसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी.

वैध पास के वाहनों का नहीं होने दिया जा रहा परिचालन
वहीं, उन्होंने बताया कि जिले की सीमा पूरी तरह से सील है. इसमें किसी प्रकार सीमा से किसी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन से निर्गत पास के आधार पर लोग अंदर या बाहर आ-जा सकते हैं. वहींं, अंतर जिला बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील रखा गया है. क्वॉरन्टीन से भागने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

अंतर जिला बॉर्डर सील
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से छात्रों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. झारखंड के रास्ते भी वैध पास के साथ लोगों के आने की सूचना मिलती है तो उनकी समुचित जांच कराई जाती है. बकायदा उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जाता है. एसपी ने बताया कि जिले के दर्जनों क्वॉरेंटीन सेंटर की जांच की गई है. क्वॉरेंटीन सेंटर में ना तो किसी के अंदर जाने की अनुमति होगी और ना ही अंदर से कोई बाहर जा सकते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति भागने का प्रयास करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही बताया कि अन्य जिलों से ड्यूटी जॉइन करने आए 13 पुलिस जवानों को क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

35 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती बढ़ती जा रही है. अब तक 31 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 हाजर 800 वाहनों को जप्त किया गया है. अब तक 30 लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. एसपी ने बताया कि यह कड़ाई लगातार जारी रहेगा और जांच की भी कार्रवाई चलती रहेगी.

बांकाः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. इस दौरान वाहनों के परिचालन को भी नियंत्रित किया गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बगैर वैध पास के वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जा रहा है. जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों का परिचालन जारी है. वैध पास के साथ बाइक पर एक ही व्यक्ति जा सकता है. जबकि कार पर चालक के अलावा एक अन्य लोग सफर करने की अनुमति दी जा रही है. इसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी.

वैध पास के वाहनों का नहीं होने दिया जा रहा परिचालन
वहीं, उन्होंने बताया कि जिले की सीमा पूरी तरह से सील है. इसमें किसी प्रकार सीमा से किसी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन से निर्गत पास के आधार पर लोग अंदर या बाहर आ-जा सकते हैं. वहींं, अंतर जिला बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील रखा गया है. क्वॉरन्टीन से भागने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

अंतर जिला बॉर्डर सील
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से छात्रों के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. झारखंड के रास्ते भी वैध पास के साथ लोगों के आने की सूचना मिलती है तो उनकी समुचित जांच कराई जाती है. बकायदा उनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जाता है. एसपी ने बताया कि जिले के दर्जनों क्वॉरेंटीन सेंटर की जांच की गई है. क्वॉरेंटीन सेंटर में ना तो किसी के अंदर जाने की अनुमति होगी और ना ही अंदर से कोई बाहर जा सकते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति भागने का प्रयास करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही बताया कि अन्य जिलों से ड्यूटी जॉइन करने आए 13 पुलिस जवानों को क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

35 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती बढ़ती जा रही है. अब तक 31 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 हाजर 800 वाहनों को जप्त किया गया है. अब तक 30 लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. एसपी ने बताया कि यह कड़ाई लगातार जारी रहेगा और जांच की भी कार्रवाई चलती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.