बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड के पथरा गांव में शुक्रवार से दो दिनों तक चलने वाली बांका जिला संतमत सत्संग का 29वें वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल, परम पूज्य भगीरथ जी महाराज, कमिटी के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार दास, मुख्य प्रायोजक निरंजन कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.
'सत्संग से होती है सही ज्ञान की प्राप्ति'
कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. इस मौके पर मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि सत्संग से मनुष्यों को सही ज्ञान की प्राप्ति होती है. वैसे मंदार मधुसूदन की तलहटी में इस तरह के धर्म अध्यात्म के कार्यक्रम का होना सौभाग्य की बात होगी. पहली पाली में सत्संग में परम पूज्य भगीरथ बाबा ने कहा कि मनुष्यों के जीवन काल मे शांत और अशांत का जीवन निरंतर चलता रहता है. मनुष्यों को कभी भी अपने ऊपर घमंड नहीं करनी चाहिए.
दूर-दूर से लोग पहुंचे सत्संग सुनने
कार्यक्रम में बांका, भागलपुर और गोड्डा सहित अन्य स्थानों से भी महिला और पुरुषों की टोली सत्संग को सुनने पहुंचे हुए हैं. इस बारे में कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक निरंजन कुमार मंडल ने बताया कि सत्संग कार्यक्रम पथरा गांव में दो दिनों तक चलेगा. जिसमे दूर दराज से पहुंचे प्रवचनकर्ताओं की ओर से प्रवचन होगा. इस अवसर पर कथा स्थल को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.