बांका: शंभूगंज क्षेत्र के शिव तालाब में गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान करसोप गांव निवासी बुलबुल सिंह के 21 वर्षीय बेटे सुमित कुमार के रूप में की गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक तालाब में वनमुर्गी पकड़ने गया था और गहरे पानी में चले जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: हाथी का आतंक: शिक्षक सहित दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत
परिजनों में मातम का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि शंभूगंज बाजार के शिव तालाब में युवक सुमित कुमार वनमुर्गी पकड़ने गया था. वनमुर्गी पकड़ने के क्रम में वह तालाब के गहरे पानी में चला गया और जलकुंभी में बुरी तरह से फंस गया. जिससे वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई. तालाब से शव को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंपा जाएगा
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.