बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र स्थित जिलेबियामोड़ के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
इन लोगों में गंभीर रुप से घायल 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वैन में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सुल्तानगंज से देवघर जा रहे थे. ये सभी लोग पुर्णिया जिला के धमदाहा के रहने वाले हैं.
इनको भेजा गया इलाज के लिए भागलपुर
घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 18 में से 12 लोगों को आंशिक रूप से चोटें आई है. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया. वहीं, गंभीर रुप से घायलों में 3 युवती, 2 महिला और एक पुरुष शामिल है. इन सभी को भागलपुर भेजा गया है.
वैन चालकर फरार
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. हालांकि वैन चालकर मौके से फरार हो गया. पुलिस वैन चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.