ETV Bharat / state

बांका में 18 नए कोरोना मरीज मिले, 9 साल की बच्ची भी संक्रमित

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:07 PM IST

बांका में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213 हो गई है. सदर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

बांका के 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि.
बांका के 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि.

बांका: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार की आई जांच रिपोर्ट में 18 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 213 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

सभी नए मरीज विभिन्न प्रखंडों से हैं. सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव में 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल
18 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. उसमें एक 35 वर्षीय महिला और एक 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बांका से 1, बौंसी से 2, चांदन से 4, बेलहर से 2, कटोरिया से 2, धोरैया से 4, अमरपुर से 2 एवं फुल्लीडुमर से 1 मरीज शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

सभी को किया जा रहा है आइसोलेट
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी को आइसोलेट करने के लिए मेडिकल टीम निकल चुकी है. सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा.

शुक्रवार को 165 लोगों का सैंपल भेजा गया था, जिसमें अभी कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है. शनिवार को भी 100 से अधिक लोगों का सैंपल भेजा जाना है. अब तक 130 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

बांका: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार की आई जांच रिपोर्ट में 18 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 213 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

सभी नए मरीज विभिन्न प्रखंडों से हैं. सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.

कोरोना पॉजिटिव में 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल
18 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. उसमें एक 35 वर्षीय महिला और एक 9 वर्षीय बच्ची भी शामिल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बांका से 1, बौंसी से 2, चांदन से 4, बेलहर से 2, कटोरिया से 2, धोरैया से 4, अमरपुर से 2 एवं फुल्लीडुमर से 1 मरीज शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

सभी को किया जा रहा है आइसोलेट
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी को आइसोलेट करने के लिए मेडिकल टीम निकल चुकी है. सभी पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा.

शुक्रवार को 165 लोगों का सैंपल भेजा गया था, जिसमें अभी कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है. शनिवार को भी 100 से अधिक लोगों का सैंपल भेजा जाना है. अब तक 130 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.