ETV Bharat / state

बांका में पुलिस ने एक 'जुगाड़ गाड़ी' से 1025 बोतल देसी शराब किया बरामद

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:23 PM IST

जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर एक जुगाड़ गाड़ी से 1025 बोतल देसी शराब बरामद किया है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गाड़ी मालिक और शराब तस्कर की पहचान में जुट गई है.

बांका
बांका

बांका: कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में भी जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं. लेकिन पुलिस इन शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दे रही है. पुलिस ने चांदन थाना के कांवरिया पथ पर गस्ती के दौरान एक जुगाड़ गाड़ी से 1025 बोतल शराब बरामद किया है.

बांका
बांका पुलिस ने किया शराब बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चांदन थाना क्षेत्र में एक जुगाड़ गाड़ी पर कुछ सामान लोड है और वह कछियालेट के पास सड़क के किनारे उलट गई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां गई, तो वहां कोई भी नहीं था. जुगाड़ गाड़ी पर बोरा और कार्टन लदा हुआ था. जिसे खोलकर देखने पर उसमें देसी शराब की बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने शराब के साथ जुगाड़ गाड़ी को भी जब्त कर लिया. साथ ही अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

बांका
बांका चांदन थाना

शराब तस्कर का लगाया जा रहा पता
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्रवन कुमार ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के मालिक और शराब तस्कर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि जिले में खास कर झारखंड के सीमावर्ती थाना क्षेत्र चांदन और बौंसी में शराब माफिया लगातार शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं. जबकि इसे रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता की ओर से सभी थानों को सख्त हिदायत दी गई है. वहीं, उत्पाद विभाग भी लगातार निगरानी करती है.

बांका: कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में भी जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं. लेकिन पुलिस इन शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दे रही है. पुलिस ने चांदन थाना के कांवरिया पथ पर गस्ती के दौरान एक जुगाड़ गाड़ी से 1025 बोतल शराब बरामद किया है.

बांका
बांका पुलिस ने किया शराब बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चांदन थाना क्षेत्र में एक जुगाड़ गाड़ी पर कुछ सामान लोड है और वह कछियालेट के पास सड़क के किनारे उलट गई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां गई, तो वहां कोई भी नहीं था. जुगाड़ गाड़ी पर बोरा और कार्टन लदा हुआ था. जिसे खोलकर देखने पर उसमें देसी शराब की बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने शराब के साथ जुगाड़ गाड़ी को भी जब्त कर लिया. साथ ही अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

बांका
बांका चांदन थाना

शराब तस्कर का लगाया जा रहा पता
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्रवन कुमार ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के मालिक और शराब तस्कर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि जिले में खास कर झारखंड के सीमावर्ती थाना क्षेत्र चांदन और बौंसी में शराब माफिया लगातार शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं. जबकि इसे रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता की ओर से सभी थानों को सख्त हिदायत दी गई है. वहीं, उत्पाद विभाग भी लगातार निगरानी करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.