बांका(चांदन): जिले के चांदन प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सोतारी गांव में ठंड से ढाई वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पप्पू यादव की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ठंड लगने से बच्ची की मौत
मृतका की मां रीना देवी ने बताया कि वह अपनी पुत्री आरती के साथ खेत पर धान की कटनी कर बोझा बना रही थी. बच्ची खेत मे ही बैठी थी. वहीं, शाम होने पर वह बच्ची को लेकर घर आयी तो बच्ची ठंड से कांप रही थी. उसकी तबियत बिगड़ते देख परिजन उसे इलाज के लिए भैरोगंज चिकित्सक के पास ले जाने लगे, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतका के नाना ने लगाया आरोप
वहीं, मृतका के नाना डेगन यादव ने बच्ची की मौत के लिए परिवार वाले पर आरोप लगाया और इसकी सूचना आनन्दपुर प्रभारी को दी है. आनंदपुर प्रभारी सतीश कुमारने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोतारी गांव जाकर मृतका के दादा राजू यादव और मां से फर्द बयान लेते हुए पाया कि ठंड के कारण बच्चे की मृत्यु हो गई है. वहीं, बच्ची की मां ने किसी पर कोई आरोप नहीं होने की बात कही है.