बांका: रैयपुरा के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात हॉर्लिक्स लदे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी मो. जमाल उर्फ शेरू कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन का रहने वाला है.
शुक्रवार की रात हुई थी लूट
ट्रक चालक अखिलेश कुमार ने बताया कि वह पटना से हॉर्लिक्स की पेटी को लेकर भागलपुर के लिए रवाना हुआ लेकिन रैयपुरा पहुंचने पर नींद आने लगी. करीब एक बजे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गेट लगाकर सो गया. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी आये और अपने साथ लाये मास्टर चाबी से गेट खोल लिया. चालक से मारपीट कर हाथ-पैर और मुंह को बांध दिया. अपराधियों ने उसके पास से दो मोबाइल और 13 हजार रुपये भी छीन लिये. गोराडीह पहुंचने के बाद उनलोगों ने उसे एक धान के खेत में फेंक दिया और वाहन लेकर भाग गए.
कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है गिरफ्तार अपराधी
रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी मो. जमाल उर्फ शेरू कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन का रहने वाला है. पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने कोढ़ा गैंग का सदस्य होने की बात स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ की जा रही है.