अरवल: बिहार के अरवल में बकरी लूट (Goat loot in arwal) का मामला सामने आया है. धटना जिले के पटना-औरंगाबाद एनएच 139 की है. जानकारी के अनुसार उमैराबाद के पास ट्रक पहुंचने पर जब आसपास के ग्रामीणों की नजर ट्रक के पीछे लदे बकरी व बकरे पर पड़ी तब लोगों ने ट्रक रोक दिया और ट्रक में लदे बकरी व बकरे को बाहर निकालने लगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जमुई में बाइक की डिक्की से 90 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद
भीड़ ने लूटी बकरियां: जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने जब बकरी और बकरे से लदे ट्रक को देखा तब वो ट्रक से बकरे को उतारकर आजाद करने की मांग करने लगे. विरोध करने पर ग्रामीणों ने जबरन सात बकरे को आजाद कर दिया. तब तक वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद बकरियों की लूट शुरू हो गई. लूटपाट के बीच चालक किसी तरह वहां से ट्रक लेकर औरंगाबाद की तरफ भाग निकला. इस घटना को लेकर उमैराबाद के आसपास घंटों तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
तीन सौ से ज्यादा बकरियों की हुई लूट: चालक के अनुसार, ''ट्रक पर लगभग चार हजार के आसपास बकरे व बकरियां लदी थी. जिसमें लगभग तीन सौ के आसपास बकरियां लूट ली गई.'' बताया जा रहा है कि जिसके हाथ जितनी बकरियां लगी लेकर चलते बने. कोई पैदल, तो कोई बाइक से बकरियां लूटकर भाग निकले.
देर से पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही मामला शांत हो चुका था. आसपास के लोग बकरियां लूटकर निकल चुके थे. वहीं ट्रक चालक भी घटना के बाद ट्रक लेकर चले गए. पुलिस के मुताबिक, घटना को लेकर किसी के द्वारा अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं धी गई है. हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
''मामले को लेकर इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर किसी के द्वारा अबतक लिखित शिकायत नहीं की गई है.'' - शंभू पासवान, सदर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक से 15 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम