अरवल: बिहार के अरवल में लूट मामले में दो लोग गिरफ्तार (Two People Arrested in Arwal) किए गए है. जिले के मेहंदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से ट्रक ड्राइवर लूट मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि नेशनल हाई-वे पर झारखंड जमशेदपुर के लोहा लदे ट्रक चालक से लूटपाट कर बदमाश भाग रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से मोबाइल फोन चोरी की बाइक और एक देसी कट्टा के अलावे 13,000 रुपए नकद भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार
'इस मामले में ट्रक चालक कामेश्वर सिंह के बयान पर मेहंदिया थाने में दोनों अपराधियों पर मामला दर्ज कराया गया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने 4 लोगों से इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.' - राजीव रंजन, एसपी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लूटेरा, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का पुत्र भी शामिल है. गिरफ्तार सभी लोग अरवल बाजार के निवासी हैं जो कई कांडों में पुलिस के पूर्व में तलाश थी.
ये भी पढ़ें- Arwal Crime: मिल से घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने पेट और सीने में मारी 4 गोली
ये भी पढ़ें- अरवल में बारातियों से भरी मारुति कार की टक्कर से लोजपा नेता की मौत, दो घायल
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP