ETV Bharat / state

इंटर एक्जाम: अरवल में नकल करते पकड़े गए 3 परीक्षार्थी, किए गए निष्कासित - अरवल को दो परीक्षा केंद्र में छात्रों का निष्कासन

अरवल के 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. हाई स्कूल मिर्जापुर में एक और उच्च विद्यालय कुर्था में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करती छात्राएं
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करती छात्राएं
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:47 PM IST

अरवल: जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी और वीक्षक को मोबाइल और अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सामग्रियों को ले जाना वर्जित था. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.

केंद्र के चारों तरफ थी पुलिस बल की तैनाती
परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ताकि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के समीप नहीं पहुंच सके. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने के लिए कहा गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

105 बच्चे नहीं हो सके शामिल
प्रथम पाली के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर 10646 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था. लेकिन 10541 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 105 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसके तहत हाई स्कूल मिर्जापुर में एक और उच्च विद्यालय कुर्था में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में 4125 परीक्षार्थियों में 4624 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 101 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित नहीं किए गए.

अरवल: जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी और वीक्षक को मोबाइल और अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सामग्रियों को ले जाना वर्जित था. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.

केंद्र के चारों तरफ थी पुलिस बल की तैनाती
परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ताकि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के समीप नहीं पहुंच सके. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात सभी लोगों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का अनुपालन करने के लिए कहा गया. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

105 बच्चे नहीं हो सके शामिल
प्रथम पाली के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर 10646 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था. लेकिन 10541 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 105 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसके तहत हाई स्कूल मिर्जापुर में एक और उच्च विद्यालय कुर्था में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में 4125 परीक्षार्थियों में 4624 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 101 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में एक भी परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित नहीं किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.