अरवल/औरंगाबाद: विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर नेता आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुर्था और अरवल विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. कुर्था के उच्च विद्यालय के मैदान और अरवल के मधुबन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद जेल से रिहा होंगे. उसके अगले दिन 10 नवंबर को नीतीश कुमार की बिहार से विदाई हो जाएगी.
तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के दाउदनगर और बारुण में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने नवीनगर विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और दाउदनगर के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ऋषि सिंह यादव को वोट देकर चुनाव जिताने की अपील जनता से की.
क्या कहते हैं तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में हमारी सरकार आएगी. तो बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में व्यापक प्रयास किया जाएगा. सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित तेजस्वी ने मतदाताओं से गोलबंद होकर वोट देने की अपील की. कुर्था में जहां राजद प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा के समर्थन में वोट मांगा. वहीं, अरवल विधानसभा में महागठबंधन के माले के उम्मीदवार महानन्द प्रसाद के लिए लोगों से वोट मांगा.