ETV Bharat / state

अरवल: कोविड-19 को लेकर SP ने चौकीदारों को किया प्रशिक्षित, कहा लोगों की करें मदद - एसपी ने चौकीदारों को किया प्रशिक्षित

कोविड-19 को लेकर अरवल के एसपी ने चौकीदारों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आएंगे, उसकी सूचना संबंधित थाने को मिलनी चाहिए.

arwal
arwal
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:24 PM IST

अरवल: पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने रविवार को करपी थाने में विभिन्न क्षेत्रों के चौकीदारों को वैश्विक महामारी कोविड-19 में उनकी भूमिका को लेकर प्रशिक्षित किया. एसपी ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिसके कारण आम जनजीवन ठहर सा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोग प्रशासन की भूमिका और उनकी मदद को आमजन तक पहुंचाने का सबसे सुगम माध्यम है. एसपी ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से प्रवासी मजदूर को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की है.

जिला प्रशासन कर रही व्यवस्था
करपी थाने में चौकीदारों को प्रशिक्षित करने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तैनात चौकीदार अपने गांव-मुहल्लों के बारे में भली-भांति परिचित हैं. कौन बाहर से आ रहा है, किसके साथ क्या परेशानी है, इन सभी चीजों को संबंधित थाने में चौकीदार आकर सूचना देंगे.

चौकीदार को एसपी ने कोविड-19 में सकारात्मक भूमिका निभाने का निर्देश देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में कोई गरीब जरूरतमंद हो तो उसकी सूचना संबंधित थाने को मिलनी चाहिए. थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन सारी व्यवस्था कर रही है.

लोगों की करें सेवा
एसपी ने चौकीदारों को कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाने का प्रयास आप लोग भी करें. पुलिस पदाधिकारी के पहले मानव जीवन की कल्पना कर लोग मानवीय मूल्यों के साथ लोगों की सेवा करें. जिससे इस वैश्विक महामारी में लोगों की परेशानी कम हो. एसपी के साथ करपी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई देवा कांत वर्मा के साथ भी थाने के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

अरवल: पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने रविवार को करपी थाने में विभिन्न क्षेत्रों के चौकीदारों को वैश्विक महामारी कोविड-19 में उनकी भूमिका को लेकर प्रशिक्षित किया. एसपी ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिसके कारण आम जनजीवन ठहर सा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोग प्रशासन की भूमिका और उनकी मदद को आमजन तक पहुंचाने का सबसे सुगम माध्यम है. एसपी ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से प्रवासी मजदूर को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की है.

जिला प्रशासन कर रही व्यवस्था
करपी थाने में चौकीदारों को प्रशिक्षित करने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तैनात चौकीदार अपने गांव-मुहल्लों के बारे में भली-भांति परिचित हैं. कौन बाहर से आ रहा है, किसके साथ क्या परेशानी है, इन सभी चीजों को संबंधित थाने में चौकीदार आकर सूचना देंगे.

चौकीदार को एसपी ने कोविड-19 में सकारात्मक भूमिका निभाने का निर्देश देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में कोई गरीब जरूरतमंद हो तो उसकी सूचना संबंधित थाने को मिलनी चाहिए. थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए जिला प्रशासन सारी व्यवस्था कर रही है.

लोगों की करें सेवा
एसपी ने चौकीदारों को कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाने का प्रयास आप लोग भी करें. पुलिस पदाधिकारी के पहले मानव जीवन की कल्पना कर लोग मानवीय मूल्यों के साथ लोगों की सेवा करें. जिससे इस वैश्विक महामारी में लोगों की परेशानी कम हो. एसपी के साथ करपी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई देवा कांत वर्मा के साथ भी थाने के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.