अरवल: जिले के कलेर प्रखंड के भगवानपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से यह घटना हुई. सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
कलेर प्रखंड के भगवानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक घर में गैस सिलेंडर फटने जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सिलेंडर फटने से लगी आग में रामप्रसाद और उनकी पत्नी जानकी देवी सहित पुत्र संजीव कुमार और टूटू कुमार बुरी तरह झुलस गए. वहीं तीन पड़ोसी भी बचाने के क्रम में झुलस गए. गंभीर अवस्था में सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहां मौजूद डॉक्टरों ने तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
गैस लीकेज से हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज होने यह घटना हुई. बताया जाता है कि गैस सिलेंडर दो दिन पहले ही रिफिल कराया गया था. घटना की सूचना मिलते ही कलेर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.