अरवलः महामारी का रूप ले चुके कोरोना से निपटने के लिए अरवल जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है. अरवल के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए अलग से चार बेड का एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. यहां सिर्फ कोरोना के रोगी को रखा जाएगा.
कोरोना को लेकर अस्पताल में तैयारियां मुकम्मल
जिले के सदर अस्पताल में कोरोना से निपटने की सारी तैयारियां मुकम्मल रूप से पूरी हो गई है. जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही है. हालांकि अरवल जिले में अभी तक कोरोना से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं आया है.
चार बेड का एक आइसोलेशन वार्ड
कोरोना से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत के संवाददाता सदर अस्पताल पहुंचे. जहां सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अभी किसी तरह की कोरोना से संबंधित मामले नहीं आए हैं. परंतु एतिहातन के तौर पर चार बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से डर बनाने की कोई जरूरत नहीं है. अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा खतरा है. हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह का कोई भी लक्षण यदि किसी में दिखे, तो तत्काल अस्पताल को सूचना देकर रोगी का निरंतर इलाज कराना जरूरी है.