ETV Bharat / state

अरवल: संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:25 AM IST

जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. उन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा.

अरवल
राहत की खबर

अरवल: सोमवार को अरवल जिले के लिए राहत की खबर आई है. हालांकि शनिवार और रविवार को अरवल जिले के लिए अच्छी खबर नहीं थी. क्योंकि जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव कुर्था प्रखंड के सिमुआर गांव का 35 वर्षीय युवक निकला था, जबकि रविवार को कलेर प्रखंड में दो और सदर प्रखंड में एक मामला सामने आया था, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

लेकिन, सोमवार को पहले कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी 16 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सभी सैम्पल्स आए निगेटिव
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिले का पहले कोरोना पीड़ित मरीज कुर्था प्रखंड के सिमुआर गांव का रहने वाला है. उसके संपर्क में परिवार और गांव के कुछ लोग आए थे. जिनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई जो निगेटिव थी. अरवल सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.

सोमवार को 6 दूसरे लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई. वो भी नेगेटिव है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. 14 दिनों के बाद सभी लोगों को छोड़ा जाएगा.

लॉकडाउन का पालन जरूरी- जिलाधिकारी
अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. उन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना जरूरी हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग किया जाना जरूरी है.

अरवल: सोमवार को अरवल जिले के लिए राहत की खबर आई है. हालांकि शनिवार और रविवार को अरवल जिले के लिए अच्छी खबर नहीं थी. क्योंकि जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव कुर्था प्रखंड के सिमुआर गांव का 35 वर्षीय युवक निकला था, जबकि रविवार को कलेर प्रखंड में दो और सदर प्रखंड में एक मामला सामने आया था, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

लेकिन, सोमवार को पहले कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी 16 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सभी सैम्पल्स आए निगेटिव
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि जिले का पहले कोरोना पीड़ित मरीज कुर्था प्रखंड के सिमुआर गांव का रहने वाला है. उसके संपर्क में परिवार और गांव के कुछ लोग आए थे. जिनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई जो निगेटिव थी. अरवल सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.

सोमवार को 6 दूसरे लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई. वो भी नेगेटिव है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. 14 दिनों के बाद सभी लोगों को छोड़ा जाएगा.

लॉकडाउन का पालन जरूरी- जिलाधिकारी
अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. उन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना जरूरी हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग किया जाना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.