ETV Bharat / state

अरवल: पुलिस ने कई लूटकांड में शामिल 2 अपराधियों को सामान के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शातिर लुटेरों को सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष अन्य अभियुक्तों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

arwal
दो लूटेरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:42 AM IST

अरवल: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ कई लूटकांड का उद्भेदन किया है. बीते दिनों औरंगाबाद और अरवल जिले की सीमा पर स्थित सेमभुआ गांव में कई वाहनों से लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अपराधियों ने हथियार के बल पर की थी लूट
अरवल नगर थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से सड़क लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर की रात में महेन्दिया-हसपुरा मुख्य पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर कई वाहनों में लूटपाट की थी. अपराधियों ने वाहनों में सवार यात्रियों के पास से मोबाइल और रुपये लूट लिए थे.

प्रेसवार्ता

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शातिर लुटेरों को सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मकरध्वज राजवंशी और बंधवा टोला निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेष अन्य अभियुक्तों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

अभियुक्तों का पहले से है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कई थानों में पहले से एफआईआर दर्ज है. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए महज एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है.

अरवल: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ कई लूटकांड का उद्भेदन किया है. बीते दिनों औरंगाबाद और अरवल जिले की सीमा पर स्थित सेमभुआ गांव में कई वाहनों से लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अपराधियों ने हथियार के बल पर की थी लूट
अरवल नगर थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से सड़क लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर की रात में महेन्दिया-हसपुरा मुख्य पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर कई वाहनों में लूटपाट की थी. अपराधियों ने वाहनों में सवार यात्रियों के पास से मोबाइल और रुपये लूट लिए थे.

प्रेसवार्ता

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शातिर लुटेरों को सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मकरध्वज राजवंशी और बंधवा टोला निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेष अन्य अभियुक्तों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

अभियुक्तों का पहले से है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कई थानों में पहले से एफआईआर दर्ज है. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए महज एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है.

Intro:अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में इन दिनों कई लूट कांड का उद्भेदन करने में अरवल पुलिस सफलता पाई है। औरंगाबाद अरवल जिले की सीमा पर स्थित सेमभुआ गांव से विगत 1 सप्ताह पूर्व दर्जनों वाहनों से रात्रि में लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरे को अरवल के मेहन्दिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अरवल नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से सड़क लुटेरों को पकड़ने में सफलता पाई है।उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को रात्रि में महेन्दिया-हसपुरा मुख्य पथ पर धान का बोझा रखकर अपराधियों ने गाड़ी से मोबाइल एवं मानव में सवार यात्रियों से हथियार का भय दिखाकर रुपए मांग मोबाइल से लूट लिए थे।


Body:अरवल नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शातिर लुटेरों को सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मकरध्वज राजवंशी तथा औरंगाबाद जिले के देवकुण्ड थाना क्षेत्र के बंधवा टोला निवासी अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेष अन्य अभियुक्तों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।


Conclusion:पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों गिरफ्तार शातिर लुटेरे के खिलाफ कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है।उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ शहर तेलपा में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए महज 1 सप्ताह के अंदर वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले का पटाक्षेप कर दिया। प्रेस वार्ता में मेहंदिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.