अरवल: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक साथ कई लूटकांड का उद्भेदन किया है. बीते दिनों औरंगाबाद और अरवल जिले की सीमा पर स्थित सेमभुआ गांव में कई वाहनों से लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
अपराधियों ने हथियार के बल पर की थी लूट
अरवल नगर थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से सड़क लुटेरों को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर की रात में महेन्दिया-हसपुरा मुख्य पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर कई वाहनों में लूटपाट की थी. अपराधियों ने वाहनों में सवार यात्रियों के पास से मोबाइल और रुपये लूट लिए थे.
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में शामिल दो शातिर लुटेरों को सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मकरध्वज राजवंशी और बंधवा टोला निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेष अन्य अभियुक्तों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
अभियुक्तों का पहले से है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कई थानों में पहले से एफआईआर दर्ज है. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए महज एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है.