अरवल: जिले में पटना से औरंगाबाद एनएच-139 पर मंगलवार को करीब 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इससे अरवल से भोजपुर को जोड़ने वाला रोड़ पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं, इस जाम को हटाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए.
बताया जा रहा है कि एनएच पर बालू ढुलाई करने वाले ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इसी कारण से जाम लग गया. हालांकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गंगा नदी पर बने छपरा पुल चालू नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है.
लॉकडाउन 3 में मिला बालू खनन और ढुलाई को मंजूरी
बता दें कि लॉकडाउन के कारण यात्री वाहन का परिचालन नहीं होने पर ये स्थिति बनी हुई है. वहीं, इस बालू ढोने वाले ट्रकों के बारे में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में बालू खनन और ढुलाई की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है. इसके बाद ट्रकों के बीच ओवरटेक का धंधा शुरू हो गया.
स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस को हुई काफी परेशानी
हालांकि इस जाम के कारण को कोरोना नियंत्रण में लगे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर और पुलिस प्रशासन भी काफी परेशानी हुई. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहन भी जाम में फंस गए. वहीं, एंबुलेंस को भी जाने के लिए रास्ता बदलना पड़ा. इस जाम को छुड़ाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है. लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है.