अरवल: जिले के करपी मतगणना केंन्द्र पर करपी प्रखंड अईयारा पंचायत के लोगों ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि शुक्रवार को हुए मतदान में पैक्स मतपत्र पीठासीन पदाधिकारी ने गायब कर दिया था. वहीं, मतपत्र पुनः मतगणना के समय कैसे मिला.
इसकी जांच की मांग स्थानीय लोगों ने शुरू कर दी है. हंगामा कर रहे लोगों ने करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने आपसी मिलीभगत कर 100 मतपत्रों को गायब कराकर साजिश के तहत मत पेटी में डाल दिया था.
हेराफेरी का लगाया आरोप
अईयारा के ग्रामीणों ने विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार पर मतपत्र में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी ने बूथ पर ही सौ मत पत्र गायब कर दिए थे. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को की थी. बावजूद इसके वही मतपत्र यहां कैसे मत पेटी में आया इसकी जांच होनी चाहिए.
स्थगित हो गई पैक्स चुनाव की घोषणा
करपी के मतगणना केंद्र पर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. वहीं, लोग पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. जिसे देखते हुए अरवल जिले के उप विकास आयुक्त राजेश कुमार मतगणना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. फिलहाल अईयारा पंचायत के पैक्स चुनाव की घोषणा स्थगित कर दी गई है.