अरवल: बिहार के अरवल (Arwal Fake kidnapping case) में बीते दिनों एक अपहरण का मामला सामने आया था, जो पुलिस की जांच में फर्जी निकला. इस बात की जानकारी अरवल पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी (Arwal SP Himanshu Shankar Trivedi) ने प्रेस कॉफ्रेंस करके दी. गौरतलब है कि पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच कर रही थीं. जिसके बाद पुलिस को केस फर्जी होने की बात पता चली.
ये भी पढ़ें- OMG! लाखों के कर्ज में डूबा तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली.. ऐसे हुआ भांडाफोड़
फर्जी निकला अपहरण का केस: विजय कुमार के अपहरण को लेकर परिजनों के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था. जो अरवल धाना काण्ड - सं०-202/21 में दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. जांच के बाद पुलिस को पता चला की मामला पैसों के लेन-देन का हैं. पुलिस ने बताया कि विजय कुमार और चन्दन कुमार के बीच रुपए के लेन-देन का मामला था.
झूठा केस दर्ज कराने वाला आरोपी गिरफ्तार: अपहरण मामले में विजय कुमार के परिवार के द्वारा झूठा केस दर्ज कराया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही विजय कुमार घर से फरार था. वो पटना और धनबाद में अपने ठिकाने बदलता रहा. जिसके बाद पुलिस को युवक के धनबाद में होने की सूचना मिली. प्राप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस के द्वारा युवक के ठिकाने पर छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान विजय कुमार धनवाद से भाग निकला और अरवल पहुंच गया. जिसके बाद अरवल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगत सिंह मोड़ से फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विजय कुमार और चन्दन कुमार के बीच लगभग बत्तीस लाख रुपए की लेन-देन की गई थी. जिसके बाद युवक ने परिजनों के सहयोग से अपहरण का झूठा केस दर्ज करा कर फरार हो गया था.
उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया छापामारी अभियान: वहीं जिले में उत्पाद विभाग की टीम भी सक्रीय हो गई है. अरवल-जहानाबाद के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा तेलपा बाजार में अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान दुकानदारों के साथ झड़प हो गई. जिसमें एक महिला जख्मीं हो गई. इस मामले में अलवर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के आवेदन के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद और 30 से 40 लोगों के विरुद्ध अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमें पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: अय्याशी के लिए रची थी खुद के अपहरण की साजिश, महज चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाया मामला