अरवल: जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को सदर अस्पताल और कुर्था अस्पताल के निरीक्षण में बहुत सारी खामियां नजर आई है. उन्होंने कहा कि पहले सभी चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिती हर दिन समयानुसार सुनिश्चित की जाए. वहीं, बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल की साफ-सफाई संतोषजनक पाया गई, लेकिन कुर्था अस्पताल में इस पर विशेष ध्यान देना है. सदर अस्पताल के शौचालय के बेसिन और टाइल्स टूटे हुए पाए गए गये, इसकी शीघ्र मरम्मती की जाए. उन्होंने कहा कि कार्य करने वालों का भुगतान भी ससमय पर कर दिया जाय. डीएम ने बताया कि कुर्था अस्पताल में रोगियों के लिए खाने की आपूर्ति बंद करने वाले एजेंसी को नोटिस दिया गया है. जिसमें दो दिन के अंदर खाना की आपूर्ति कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के अंदर आपूर्ति नहीं करते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा या अन्य एजेंसी से कार्य कराया जाएगा.
स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की जांच
डीएम ने डॉ प्रमोद पासवान के कार्यों की जांच के बाद निर्देश दिया कि उन्हे कुर्था से हटाकर अन्य स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया जाए. वहीं, वंशी के फार्मासिस्ट मदन कुमार को दावा स्टॉक में पूरी तरह दवा वितरण में सहयोग नहीं देने पर फटकार लगाई. उनके अलावा अन्य जो फार्मासिस्ट अच्छी तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं, उन पर भी सख्त करवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्टोर में सभी आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में रहनी चाहिए ताकि समय पर उपलब्ध हो सके.