अरवल: बिहार के अरवल में सोन नदी (Son River) का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से बालू लोड करने पहुंचे 5 ट्रैक्टर नदी में समा गए. वहीं, 4 दर्जन से अधिक गाड़ियां अभी भी सोन नदी में फंसी हुई हैं. जिनका रेस्क्यू नहीं किया जा सका है, कई चालक अभी भी नदी के बीचों-बीच धार में फंसे हुए हैं.
देखें VIDEO: कैसे बीच नदी में डूब गयी पूरी नाव
तेज प्रवाह में बह गए 5 ट्रैक्टर
जिले के कलेर प्रखंड के सोहसा सोन नदी उफान पर है, जिसमें 5 ट्रैक्टर बह गए. पानी की तेज धार में बालू निकासी के लिए बनाए गए डायवर्सन बिल्कुल कट गया है, जिसके कारण वाहन नहीं निकल पा रहे हैं. बीच नदी में फंसे ट्रक और ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर
नदी में फंसे कई चालक
अब तक जिला प्रशासन या बालू घाट संचालक के द्वारा कोई मदद नहीं की गई है. नदी के बीचो बीच फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. बीच नदी में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि रात्रि में गाड़ी लगाकर सोए हुए थे. इसी बीच अचानक पानी की तेज धार आई और रास्ता तोड़कर बहती चली गई. कई लोग ट्रैक्टर निकालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ट्रैक्टर पानी की धार में बह गए.