अरवल: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सोशल डिस्टेंस का बखुबी पालन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अरवल में अभी तक चार कोरोना मरीज पाए गए हैं. राहत की खबर है कि अभी तक सभी चारों संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जगी एक उम्मीद की किरण
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए और भी सजग होकर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक चारों संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक उम्मीद की किरण जगी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना, समय-समय पर हाथ धोना, लोगों का दूर से ही अभिवादन करना समेत छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए लोगों को काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी गलती आप को बड़ी परेशानी में डाल सकती है.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने जिले के सभी पंचायतों को सेनेटाइज करने, लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक करने के साथ-साथ लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की जरूरत बताई. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में तैनात नोडल पदाधिकारी पंचायतों में क्वॉरंटाइन सेंटर को नियमित रूप से सेनेटाइज करने का काम करेंगे. जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, कमलनयन समेत जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.