अरवल: जिले में बुधवार को डीएम रवि शंकर चौधरी ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत 14 लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण किया. जहां डीएम ने लाभुकों को वाहन की चाबी सौंप उन्हें शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला परिवहन अधिकारी धीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहें.
321 लोगों को है वाहन देने का लक्ष्य
डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 321 लोगों को वाहन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जहां अभी तक कुल 191 लोगों को वाहन दे दिया गया है. वहीं, शेष लाभुकों के बीच शीघ्र ही मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
डीएम ने दी हिदायत
मौके पर डीएम रवि शंकर चौधरी ने सभी वाहन चालकों को सड़क नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा कानून का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. साथ ही वाहन का उपयोग कोई गलत काम के लिए नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार वाहन चालक नियमित रूप से बैंक लोन भी भरने की जरूरत है.