ETV Bharat / state

अरवल: DM ने थाने का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष को जारी किया निर्देश

जिलाधिकारी ने मेहंदिया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कई मामलों में बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया.

DM ने थाने का किया निरिक्षण
DM ने थाने का किया निरिक्षण
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:18 PM IST

अरवल: जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने मेहंदिया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की.

वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश
इस निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को दीवा और रात्रि गश्ती में और सख्ती लाने, वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने, ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान, बैंकों की सुरक्षा सहित, अवैध खनन, शराब जैसे मामलों पर सख्ती बरतने का आदेश दिया. इसके साथ ही क्षेत्र के चौकीदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी गांव, कस्बे या अन्य जगह से शराब पकड़ी गई जाती तो इसके लिए वे सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे.

शराब बिक्री की सूचना देने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के अंदर कहीं भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना अवश्य दें. वहीं थानाध्यक्ष को हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम कार्यों की सख्ती से मॉनिटरिंग होना चाहिए. थाना परिसर में लगे वृक्षों और उसमे गंदगी पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर साफ-सफाई करने का आदेश दिया.

जनता दरबार का आयोजन
सीओ और थानाध्यक्ष के मााध्यम से जनता दरबार का आयोजन भी किया गया था, जिसका निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने किया. उन्होंने सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस जनता दरबार में जो मामले जमीन विवाद से आते है. ऐसे मामले को ईमानदारी और प्राथमिकता से निपटाएं. इस दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य कर रहे थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और अन्य को रिवॉर्ड देकर पुरस्कृत करने की कही.

कलेर और परासी थाने का निरीक्षण
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने भी कलेर और परासी थाने का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था से संबंधित कार्यों को ठीक रखने, साफ-सफाई, अपराध रोकने, वारंटीओं की गिरफ्तारी, रात्रि और दीवा गश्ती, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर इसके साथ ही पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वय रखने की बात कही.

अरवल: जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने मेहंदिया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की बारीकी से जांच की.

वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश
इस निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को दीवा और रात्रि गश्ती में और सख्ती लाने, वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने, ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान, बैंकों की सुरक्षा सहित, अवैध खनन, शराब जैसे मामलों पर सख्ती बरतने का आदेश दिया. इसके साथ ही क्षेत्र के चौकीदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी गांव, कस्बे या अन्य जगह से शराब पकड़ी गई जाती तो इसके लिए वे सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे.

शराब बिक्री की सूचना देने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के अंदर कहीं भी शराब की खरीद बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना अवश्य दें. वहीं थानाध्यक्ष को हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम कार्यों की सख्ती से मॉनिटरिंग होना चाहिए. थाना परिसर में लगे वृक्षों और उसमे गंदगी पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर साफ-सफाई करने का आदेश दिया.

जनता दरबार का आयोजन
सीओ और थानाध्यक्ष के मााध्यम से जनता दरबार का आयोजन भी किया गया था, जिसका निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने किया. उन्होंने सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस जनता दरबार में जो मामले जमीन विवाद से आते है. ऐसे मामले को ईमानदारी और प्राथमिकता से निपटाएं. इस दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य कर रहे थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और अन्य को रिवॉर्ड देकर पुरस्कृत करने की कही.

कलेर और परासी थाने का निरीक्षण
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने भी कलेर और परासी थाने का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था से संबंधित कार्यों को ठीक रखने, साफ-सफाई, अपराध रोकने, वारंटीओं की गिरफ्तारी, रात्रि और दीवा गश्ती, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर इसके साथ ही पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वय रखने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.