ETV Bharat / state

Arwal Crime: मिल से घर लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने पेट और सीने में मारी 4 गोली - Firing In Hasa Village

अरवल (Arwal Crime) में मिल मालिक जब बाइक से घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. व्यवसायी को 4 गोली लगी है. फिलहाल उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

Criminals Shot Businessman In Arwal
Criminals Shot Businessman In Arwal
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:01 PM IST

अरवल: जिले में एक बार फिर अपराधियों (Criminals Shot Businessman In Arwal) ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. किंजर थाना अंतर्गत कोच हसा गांव ( Firing In Hasa Village) के समीप हथियारबंद अपराधियों ने चूड़ा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- Supaul Crime: अपराधियों ने खुजली की दवा डालकर सीएसपी संचालक से की लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

बताया जाता है कि, इमामगंज करपी मुख्य पथ के बंधु विगहा गांव के पास धर्मेंद्र अपने मिल गए हुए थे. मिल से चूड़ा को पिकअप वैन में लोड कराने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. व्यवसायी जब अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी मिल के पास ही अपराधी छुपकर सही मौके की ताक में थे. मौका देखते ही अपराधियों ने मिल मालिक पर गोलियों की बौछार कर दी.

पढ़ें- बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और हत्या की घटना रोकने में सरकार नाकाम: स्वर्णकार संघ

धर्मेंद्र को चार गोली पेट और छाती पर लगी है. गंभीप रूप से घायल धर्मेंद्र को लेकर परिजन तुरंत पटना रवाना हो गए हैं. वहीं किंजर थानाध्यक्ष पटना जाकर जख्मी मिल मालिक का फर्द बयान दर्ज करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया की गोली लगे युवक से बयान लेने के बाद पुलिस तहकीकात करेगी. वहीं परिजनों का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.घटना मंगलवार की सुबह की है. इस घटना के बाद किंजर थाना क्षेत्र के व्यापारियों, राइस मिल संचालकों में दहशत व्याप्त है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने 9MM के चार खोखा भी बरामद किए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अरवल: जिले में एक बार फिर अपराधियों (Criminals Shot Businessman In Arwal) ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है. किंजर थाना अंतर्गत कोच हसा गांव ( Firing In Hasa Village) के समीप हथियारबंद अपराधियों ने चूड़ा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- Supaul Crime: अपराधियों ने खुजली की दवा डालकर सीएसपी संचालक से की लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

बताया जाता है कि, इमामगंज करपी मुख्य पथ के बंधु विगहा गांव के पास धर्मेंद्र अपने मिल गए हुए थे. मिल से चूड़ा को पिकअप वैन में लोड कराने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. व्यवसायी जब अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी मिल के पास ही अपराधी छुपकर सही मौके की ताक में थे. मौका देखते ही अपराधियों ने मिल मालिक पर गोलियों की बौछार कर दी.

पढ़ें- बिहार में स्वर्ण व्यवसायियों से लूटपाट और हत्या की घटना रोकने में सरकार नाकाम: स्वर्णकार संघ

धर्मेंद्र को चार गोली पेट और छाती पर लगी है. गंभीप रूप से घायल धर्मेंद्र को लेकर परिजन तुरंत पटना रवाना हो गए हैं. वहीं किंजर थानाध्यक्ष पटना जाकर जख्मी मिल मालिक का फर्द बयान दर्ज करेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया की गोली लगे युवक से बयान लेने के बाद पुलिस तहकीकात करेगी. वहीं परिजनों का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.घटना मंगलवार की सुबह की है. इस घटना के बाद किंजर थाना क्षेत्र के व्यापारियों, राइस मिल संचालकों में दहशत व्याप्त है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने 9MM के चार खोखा भी बरामद किए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.