अरवल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अरवल में आचार संहिता उल्लंघन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी पर अरवल जिले के करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने आचार संहिता के मामले में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने का लगा आरोप
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अरवल जिले के सोनभद्र वंशी प्रखंड के अंचलाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी इंदु भूषण श्रीवास्तव के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी पर करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसकी पुष्टि करते हुए करपी थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पर एक पार्टी विशेष का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया गया है.
आचार संहिता उल्लंघन के 4 मामले अभी तक सामने आए
लोकसभा चुनाव को लेकर अरवल जिले में अभी तक आचार संहिता उल्लंघन के 4 मामले सामने आए हैं. जिसमें स्थानीय सांसद अरुण कुमार की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सेकुलर के महासचिव अंजनी कुमार राजू, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, अरवल जिला बोर्ड के अध्यक्षा किरण देवी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी शामिल हैं.