ETV Bharat / state

अरवलः लॉक डाउन तोड़ने वालों पर एसपी ने अपनाया सख्त तेवर, अधिकारियों को भी चेताया - कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता

बिना कागजात और हेलमेट के चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है. वहीं, चेक पोस्ट पर नरमी बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

arwalsp
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:45 PM IST

अरवलः जिले में लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है. जिले से लगने वाले 11 सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है. लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. वहीं, एसपी राजीव रंजन ने चेकिंग में लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी पब्लिक पुलिस कम्युनिटी के तहत जिले में कार्य कर रहे हैं. एसपी ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर कहा कि लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझना होगा. पुलिसकर्मी यदि फाइन कर रहे हैं तो यह आपके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सचेत कर रहे हैं.

arwal
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन

13 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी राजीव रंजन ने सभी थाना क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को नियमित रुप से वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है. एसपी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिले में 13 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख 30 हजार फाइन वसूल किया गया है. एसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन को पूरी तरह से पालन करने पर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

अरवलः जिले में लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है. जिले से लगने वाले 11 सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है. लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. वहीं, एसपी राजीव रंजन ने चेकिंग में लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी पब्लिक पुलिस कम्युनिटी के तहत जिले में कार्य कर रहे हैं. एसपी ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर कहा कि लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझना होगा. पुलिसकर्मी यदि फाइन कर रहे हैं तो यह आपके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति सचेत कर रहे हैं.

arwal
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन

13 लोगों पर एफआईआर दर्ज
एसपी राजीव रंजन ने सभी थाना क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को नियमित रुप से वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है. एसपी ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिले में 13 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 11 लाख 30 हजार फाइन वसूल किया गया है. एसपी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन को पूरी तरह से पालन करने पर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.