अरवल: करपी क्वॉरेंटाइन सेंटर से गुरुवार की रात्रि में 4 महिलाएं फरार हो गई. इसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीएम के कड़े आदेश के बाद सीडीपीओ, बीडीओ और पर्यवेक्षिका के प्रयास से महिलाओं को शुक्रवार को सेंटर में लाया गया. इस घटना के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने करपी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी भी बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा. डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा. डीएम ने बताया कि किसी के बहकावे में आकर चारों महिलाएं दीवार फांद कर फरार हो गई थी. प्रशासन ने सभी को समझा-बुझाकर वापस सेंटर पर लाया है. महिलाएं को बहकाने वालों के बारे में जांच की जा रही है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बाहरी का इंट्री बैन
दरअसल, क्वॉरेंटाइन सेंटर से 4 महिलाओं की फरारी की सूचना मीडिया में फैलने के बाद डीएम ने बीडीओ को हर हाल में फरार महिलाओं को लाने की सख्त हिदायत दी. डीएम के कड़े रवैये के बाद सभी महिलाओं की जल्द ही वापसी हो सकी. वहीं, सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने प्रवासी मजदूरों को भी समझाया. वहीं, अधिकारियों से किसी बाहरी के इंट्री पर बैन लगाने का निर्देश दिया.