अरवल: कोरोना वायरस को लेकर नीतीश सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. जिला प्रशासन को लगातार मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में डीएम रवि शंकर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए कार्य करें. डीएम ने कहा कि जो भी कर्मी लॉकडाउन के कारण अन्यत्र कहीं फंसे हुए हैं वो स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा यात्रा पास बनवाकर अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर अपने कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी ने कहा कि अंतरराज्यीय पास, मेडिकल पास जिला पदाधिकारी कार्यालय से ही बनेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होना पड़ेगा. इसका उपचार अभी तक मेडिकल डिपार्टमेंट को नहीं मिल पाया है, इसलिए सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना ही विकल्प है.
पुलिस जनता के साथ मिलकर करे काम- डीएम
अरवल डीएम रविशंकर चौधरी ने बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि 20 अप्रैल से शुरू हुए कार्यालयों में कर्मचारी निस्वार्थ भाव से लोगों के लिए काम करेंगे. वहीं, उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से भी अपील की कि आम पब्लिक के साथ पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत काम करे. बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.