ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना पर लगेगा लगाम! अरवल बार्डर की सभी सीमाएं सील - बिहार में कोरोना

कोरोना को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट नजर आ रहा है. सरकार के आदेश के बाद अरवल जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.

अरवल जिले की सभी सीमाएं सील
अरवल जिले की सभी सीमाएं सील
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:24 PM IST

अरवल: कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के कारण केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. वहीं, जिला में पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लगातार चौकसी बरती जा रही है. कोरोना के कारण अरवल पुलिस अधीक्षक ने जिले के बार्डर को सील कर दिया है. इससे अन्य जिलों से आने वाले लोगों पर लगाम लगेगा.

arwal
लॉकडाउन में वीरान पड़ी सड़कें

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अरवल की 11 जगहों पर दूसरे जिले की सीमाओं का लगाव है, बीते शुक्रवार को ही जिले के डीएम और एसपी ने सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया था. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला पदाधिकारी ने सभी 11 जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है. हर कदम पर पैनी निगाह रखी जा रही है.

arwal
आवाजाही कर रहे लोगों को साथ सख्ती बरत रही पुलिस

की जाएगी गहन जांच

बता दें कि अरवल-औरंगाबाद जिले की सीमा पर शहर तेलपा, गया-किंजर मुख्य पथ पर मानिकपुर ओपी, जहानाबाद-अरवल मुख्य पथ पर किंजर थाना समेत जिले की अन्य जगहों पर लगने वाली सीमाओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है. अकारण आवाजाही कर रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने भी साफ कहा है कि जिले की सभी सीमाओं को सील किया जाए, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके.

अरवल: कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के कारण केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. वहीं, जिला में पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लगातार चौकसी बरती जा रही है. कोरोना के कारण अरवल पुलिस अधीक्षक ने जिले के बार्डर को सील कर दिया है. इससे अन्य जिलों से आने वाले लोगों पर लगाम लगेगा.

arwal
लॉकडाउन में वीरान पड़ी सड़कें

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अरवल की 11 जगहों पर दूसरे जिले की सीमाओं का लगाव है, बीते शुक्रवार को ही जिले के डीएम और एसपी ने सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया था. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला पदाधिकारी ने सभी 11 जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है. हर कदम पर पैनी निगाह रखी जा रही है.

arwal
आवाजाही कर रहे लोगों को साथ सख्ती बरत रही पुलिस

की जाएगी गहन जांच

बता दें कि अरवल-औरंगाबाद जिले की सीमा पर शहर तेलपा, गया-किंजर मुख्य पथ पर मानिकपुर ओपी, जहानाबाद-अरवल मुख्य पथ पर किंजर थाना समेत जिले की अन्य जगहों पर लगने वाली सीमाओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है. अकारण आवाजाही कर रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने भी साफ कहा है कि जिले की सभी सीमाओं को सील किया जाए, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.