अरवल: कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के कारण केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. वहीं, जिला में पुलिस-प्रशासन की ओर से भी लगातार चौकसी बरती जा रही है. कोरोना के कारण अरवल पुलिस अधीक्षक ने जिले के बार्डर को सील कर दिया है. इससे अन्य जिलों से आने वाले लोगों पर लगाम लगेगा.
![arwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-arw-01-carona-simasil-2020-visual-byte-bh10002_11042020204845_1104f_03128_105.jpg)
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि अरवल की 11 जगहों पर दूसरे जिले की सीमाओं का लगाव है, बीते शुक्रवार को ही जिले के डीएम और एसपी ने सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया था. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला पदाधिकारी ने सभी 11 जगहों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है. हर कदम पर पैनी निगाह रखी जा रही है.
![arwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-arw-01-carona-simasil-2020-visual-byte-bh10002_11042020204842_1104f_03128_1022.jpg)
की जाएगी गहन जांच
बता दें कि अरवल-औरंगाबाद जिले की सीमा पर शहर तेलपा, गया-किंजर मुख्य पथ पर मानिकपुर ओपी, जहानाबाद-अरवल मुख्य पथ पर किंजर थाना समेत जिले की अन्य जगहों पर लगने वाली सीमाओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है. अकारण आवाजाही कर रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. डीएम रवि शंकर चौधरी ने भी साफ कहा है कि जिले की सभी सीमाओं को सील किया जाए, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके.