अरवल: लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को 7 नए मामले सामने आए हैं. इसमें करपी थाने में पदस्थापित एक वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद थाने में बाहरी लोगों के आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि करपी थाने में तैनात थानाअध्यक्ष औरंगाबाद जिले के बारुण थानाध्यक्ष के साथ छापेमारी करने गए थे. कुछ दिन पूर्व औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करपी थानाध्यक्ष का सैंपल जांच के लिए भेजा. सोमवार इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
थाने में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि करते हुए डीएम ने बताया कि जिले में अभी तक 77 संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसमें 55 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. डीएम ने कहा कि करपी के थाना अध्यक्ष का रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे थाने में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक कि पदाधिकारियों के भी आवागमन पूर्ण रुप से बंद रहेगा.
39 पुलिस कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा
वहीं थाने के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि आम दिनों की तरह थाना में लोगों का काम निष्पादित किया जाएगा. लेकिन थाने के बाहर से ही लोग अपना आवेदन दे सकेंगे. थाने में आना-जाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं सभी पुलिस पदाधिकारियों समेत 39 पुलिस कर्मियों का सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.