अररियाः जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के रामपुर दक्षिण में बदमाशों ने एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस हत्यारों के धरपकड़ में जुटी गई है.
युवक की गोली मारकर हत्या
ताजा मामला अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव का है. जहां देर रात अपने घर में सोए फिरोज नामक युवक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे रामपुर गांव में दहशत का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में बदमाश आए और बेटे को गोली मारकर चले गए. जब बाहर आकर देखा तो वह मृत पड़ा था और सभी बदमाश भाग गए. घटना की जांच करने पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तार कर ली जाएगी.