अररिया: बिहार में नशा मुक्त दिवस पर मैराथन का आयोजन किया गया था. इस दौरान अररिया जिले के भी कई लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया. जहां सभी लोगों ने बिहार को नशा मुक्त समाज बनाने का प्रण भी लिया.
युवक और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया: दरअसल, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम से जीरो माइल तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में युवक और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों के बीच मेडल, कप और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस मैराथन दौड़ की शुरुआत डीडीसी संजय कुमार और उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह हरी झंडी दिखाकर की.
नशा मुक्त समाज बने बिहार: वहीं, इस अवसर पर मौजूद युवाओं में काफी उत्साह दिखा और उन्होंने यह संदेश दिया के नशा करना कितनी बुरी बात है. इसको लेकर डीडीसी ने बताया कि जिस तरह से बिहार में शराब बंदी हुई है, अब उद्देश्य है कि लोग किसी तरह का भी नशा न करें और बिहार नशा मुक्त समाज बने. इसलिए नशा मुक्ति दिवस के इस वक्त अवसर पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
"नशा मुक्त मैराथन का उद्देश्य यह है कि राज्य के लोग किसी भी प्रकार का नशा करने से बचे. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. ये संदेश लोगों तक पहुंचना काफी जरूरी था. इसलिए नशा मुक्त मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में सफल हुए युवाओं के बीच कप, मेडल और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है." - प्रमोदित नारायण सिंह, उत्पाद अधीक्षक, अररिया
लखीसराय में भी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन: बता दें कि लखीयराय में भी नशा मुक्त मैराथन का आयोजन किया गया था. जहां नशा मुक्ति को लेकर यह अभियान चलाया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार और पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने की. इस प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया. जुनियर क्लासेस, दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था. सभी प्रतिभागियों ने पांच और दस किलोमीटर की दौड़ लगाई है. वहीं, इस दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़े- लखीसराय में नशा मुक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, देखें VIDEO