ETV Bharat / state

अररिया में नाबालिग की मांग भर रहा था युवक, तभी पहुंची पुलिस और फिर...

अररिया में नाबालिग की शादी (Minor Marriage in Araria) का मामला सामने आया है. घटना रानीगंज प्रखंड की है जहां लड़की से विवाह करने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नाबालिग से शादी करने गया युवक गिरफ्तार
नाबालिग से शादी करने गया युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 2:08 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में नाबालिग से शादी (Marriage with minor in Araria) का मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ 12 हजार रुपये देकर नाबालिग को खरीदने के बाद उससे शादी कर रहा था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली उन्होंने मौके से दूल्हे और दलाल को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को जेल भेज दिया है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव का है.

पढ़ें-बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

पैसों की लालच में मां ने अधेड़ को बनाया दामाद: दलाल जीवन मंडल ने गांव की ही एक लड़की की मां को रुपये का प्रलोभन दिया. उसे बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के अधेड़ व्यक्ति रामबाबू यादव के साथ बेटी की शादी करने के लिए राजी कर लिया. इस दौरान पुलिस को हांसा गांव में नाबालिक लड़की से शादी रचाने के मामले की जानकारी मिल गई. जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस गांव पहुंची और नाबालिक से शादी रचाने आए 35 वर्षीय रामबाबू यादव और कतिथ दलाल जीवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर नाबालिक लड़की के पिता के बयान पर रानीगंज थाना में केस दर्ज किया गया है.

जिले भर में दलालों का चल रहा है गिरोह: गुलटेंन मंडल ने बताया कि मेरे गांव के जीवन मंडल ने बाहर से लड़का लाकर गांव के लोगों को पैसा का प्रलोभन देते हुई कई शादियां करवाई है. वह एक सप्ताह से मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग बेटी को शादी करने का दबाब बना रहा था. इसपर जब मैने बोला कि मेरी बेटी नाबालिग है तब उसने बोला कि लड़के वालों से पैसा दिला देंगे. लड़के वाले पैसे वाला हैं, तुम्हारी बेटी को दिक्त नहीं होगी. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने बताया कि जिले में इस तरह का गिरोह चल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों से विवाह करने आते हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"मेरे गांव के जीवन मंडल ने बाहर से लड़का लाकर गांव के लोगों को पैसा का प्रलोभन देते हुई कई शादियां करवाई है. वह एक सप्ताह से मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग बेटी को शादी करने का दबाब बना रहा था. जब मैने बोला कि मेरी बेटी नाबालिग है तब उसने बोला कि लड़के वालों से पैसा दिला देंगे. लड़के वाले पैसे वाला हैं, तुम्हारी बेटी को दिक्त नहीं होगी."-गुलटेंन मंडल, लड़की का पिता

"जिले में इस तरह का गिरोह चल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों से विवाह करने आते हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया

पढ़ें-बंगाल से नाबालिग को भगाकर शादी करने के आरोप में युवक रोहतास से गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया में नाबालिग से शादी (Marriage with minor in Araria) का मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ 12 हजार रुपये देकर नाबालिग को खरीदने के बाद उससे शादी कर रहा था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली उन्होंने मौके से दूल्हे और दलाल को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को जेल भेज दिया है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव का है.

पढ़ें-बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

पैसों की लालच में मां ने अधेड़ को बनाया दामाद: दलाल जीवन मंडल ने गांव की ही एक लड़की की मां को रुपये का प्रलोभन दिया. उसे बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के अधेड़ व्यक्ति रामबाबू यादव के साथ बेटी की शादी करने के लिए राजी कर लिया. इस दौरान पुलिस को हांसा गांव में नाबालिक लड़की से शादी रचाने के मामले की जानकारी मिल गई. जानकारी मिलते ही रानीगंज पुलिस गांव पहुंची और नाबालिक से शादी रचाने आए 35 वर्षीय रामबाबू यादव और कतिथ दलाल जीवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर नाबालिक लड़की के पिता के बयान पर रानीगंज थाना में केस दर्ज किया गया है.

जिले भर में दलालों का चल रहा है गिरोह: गुलटेंन मंडल ने बताया कि मेरे गांव के जीवन मंडल ने बाहर से लड़का लाकर गांव के लोगों को पैसा का प्रलोभन देते हुई कई शादियां करवाई है. वह एक सप्ताह से मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग बेटी को शादी करने का दबाब बना रहा था. इसपर जब मैने बोला कि मेरी बेटी नाबालिग है तब उसने बोला कि लड़के वालों से पैसा दिला देंगे. लड़के वाले पैसे वाला हैं, तुम्हारी बेटी को दिक्त नहीं होगी. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ने बताया कि जिले में इस तरह का गिरोह चल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों से विवाह करने आते हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"मेरे गांव के जीवन मंडल ने बाहर से लड़का लाकर गांव के लोगों को पैसा का प्रलोभन देते हुई कई शादियां करवाई है. वह एक सप्ताह से मेरे घर पर आकर मेरी नाबालिग बेटी को शादी करने का दबाब बना रहा था. जब मैने बोला कि मेरी बेटी नाबालिग है तब उसने बोला कि लड़के वालों से पैसा दिला देंगे. लड़के वाले पैसे वाला हैं, तुम्हारी बेटी को दिक्त नहीं होगी."-गुलटेंन मंडल, लड़की का पिता

"जिले में इस तरह का गिरोह चल रहा है. जहां उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों से विवाह करने आते हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दलाल और दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया

पढ़ें-बंगाल से नाबालिग को भगाकर शादी करने के आरोप में युवक रोहतास से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.