अररियाः जिले में नलकूपों के संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता को बनाए रखने को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में किया गया. जिसका जिला पदाधिकारी प्रशान्त कुमार सीएच ने किया.
नलकूपों के संचालन और रखरखाव की दी गयी जानकारी
लघु जल संसाधन विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया की अगुवाई में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस कार्यशाला के माध्यम से नलकूपों के संचालन और रखरखाव की जानकारी दी गयी. ताकि नलकूपों में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये.
एक दिवसीय कार्यशाला में अररिया जिला के सभी 104 नलकूपों से संबंधित अभियंता, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और नलकूप ऑपरेटर उपस्थित रहे.