अररिया(फारबिसगंज): फारबिसगंज बथनाहा सड़क मार्ग में भद्रेश्वर नहर पर गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि बाइक चला रहे उनके देवर व दोनों बच्चे सकुशल हैं. मृतका का नाम सुनीता देवी है. वे अर्जुन शर्मा की पत्नी थीं.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
किसी समारोह में जा रही थीं
महिला फारबिसगंज के समौल से अपने देवर व दो बच्चों के साथ किसी समारोह में भाग लेने जा रही थी. बाइक चला रहे मृतका के देवर ने बताया कि वह बथनाहा की ओर जा रहे थे. तबी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. दोनों बच्चों के साथ मैं दूर जा गिरा. जबकि भाभी ट्रक के चपेट में आ गई.
बथनाहा पुलिस मौके पर पहुंची
इधर, घटना की सूचना मिलने पर बथनाहा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने को भेजा. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.