अररियाः बिहार के अररिया में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो (Woman dies after being hit by train in Araria ) गई. महिला की मौत के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ट्रेन पर सवार थी. इसी दौरान गिर जाने से वह ट्रेन के नीचे चली गई और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. यह घटना फारबिसगंज-जोगबनी रेल खण्ड पर जोगबनी के पास की है. महिला की पहचान बैधनाथपुर निवासी फूलो देवी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेः ट्रेन के सामने खड़े दोस्त को बचाने गया था दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत
बंधन बैंक में रुपया जमाकर ट्रेन से लौट रही थीः बताया जा रहा है कि महिला बंधन बैंक से रुपया जमा कर ट्रेन से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान महिला की ट्रेन से गिर गई. घटना फारबिसगंज-जोगबनी रेल खण्ड की बताई जा रही है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी थाना अंतर्गत पिपरा पंचायत वार्ड संख्या 02 बैधनाथपुर निवासी फूलो देवी, पति कमल किशोर गिरी बथनाहा ओपी स्थित बंधन बैंक से पैसा जमा कर ट्रेन से वापस घर आ रही थी.
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थीः ट्रेन से गिरने के बाद महिला सीधे पहियों के नीचे आ गई. इससे कटकर कर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस संदर्भ में मृतक फूलो देवी के देवर ने बताया कि वो मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जोगबनी रेल पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"भाभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. लोगों ने बताया कि ट्रेन से गिर जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई" - मृतका का रिश्तेदार