अररियाः अररिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एक महिला का शव उतारा गया. ट्रेन लुधियाना से प्रवासियों को लेकर आ रही थी. इसी क्रम में अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी. जिससे बाद ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई.
रानीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी महिला
मृतक रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतवास खरहट के वार्ड नंबर-10 के रहने वाले श्रवण कुमार पंडित की पत्नी उषा देवी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उषा देवी अपने पति के साथ लुधियाना में रह रही बेटी-दामाद से मिलने गई थी. लॉकडाउन के कारण वहां फंस गई थी.
पत्नी के शव के साथ पति करता रहा सफर
श्रवण कुमार पंडित ने बताया कि वे लोग रविवार को लुधियाना में श्रमिक स्पेशल में सवार हुए थे. ट्रेन यूपी से गुजर रही थी. तभी उषा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और चक्कर आने लगा और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद वो उसी ट्रेन में पत्नी के शव के साथ सफर कर अररिया पहुंचा.
शव से आने लगी थी बदबू
जानकारी के अनुसार महिला की मौत दो दिन पहले ही हो गई थी. ट्रेन में उसके शव से बदबू भी आने लगी थी. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन से शव उतारा. जिसे देख यात्रियों में कोलाहल मच गया. शव को एंबुलेस से पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.