ETV Bharat / state

महिला डांसर के साथ हथियार लेकर मंच पर खूब झूमा युवक, अनंत पूजा पर हुआ था आर्केस्ट्रा - अररिया में हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल

अररिया (Araria Viral Video) के रानीगंज प्रखंड के कोहवारा गांव में आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जो हथियार के साथ डांसर के बीच नाचता नजर आ रहा है. अब इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

अररिया वायरल वीडियो
अररिया वायरल वीडियो
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:51 AM IST

अररियाः बिहार के अररिया से एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video Of Young Man Dancing) हो रहा है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा में नाच रही एक लड़की के साथ एक युवक तमंचे के साथ डांस (Young Man Dancing With Arms In Araria) कर रहा है. मामला जिले के रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूर्व पंचायत के कोहवारा गांव का है. सूत्रों के मुताबिक यहां अनंत पूजा को लेकर मेले का आयोजन हुआ था. समापन के दिन शनिवार को देर रात यह अश्लीलता भरा कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें एक युवक हथियार के साथ मंच पर पहुंच गया और डांसर के साथ खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: भोजपुरी गाने की धुन पर लहरा रहा था कट्टा.. फेसबुक लाइव कर वीडियो किया अपलोड.. अब ढूंढ रही पुलिस

हथियार लहराना बन गया युवाओं का शौकः वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनंत पूजा के मौके पर छोटे कपड़े पहन कर एक लड़की अश्लीलता भरे डांस कर रही है. वहीं हाथ में एक युवक देसी कट्टा लेकर लहराता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन जानकारी के अनुसार इस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश जारी है. विभिन्न आयोजनों में हथियार लेकर पहुंचना युवाओं का एक शौक बन गया है. अक्सर ऐसे घातक हथियार के साथ युवा पार्टियों में नजर आते हैं, जो जोखिम भरा होता है. बार बालाओं और महिला डांसर के साथ हथियार लेकर डांस करना तो आम बात हो गई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

कार्रवाई के बावजूद थम नहीं रही ऐसी घटनाएंः बिहार के कई जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई भी कर रही है. कईयों के हथियार के लाइसेंस तक रद्द कर दिए गए हैं. प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ पेश आने का आदेश दिया है, जो हथियार लेकर पब्लिक प्लेस पर पहुंच जाते हैं और बेवजह प्रदर्शन करते हैं. कई बार इस तरह के आयोजन में लोगों की जानें तक चली गईं हैं, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद हथियार के साथ आयोजनों और पार्टियों में डांस करने का मामला थम नहीं रहा है.

अररियाः बिहार के अररिया से एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video Of Young Man Dancing) हो रहा है, जिसमें ऑर्केस्ट्रा में नाच रही एक लड़की के साथ एक युवक तमंचे के साथ डांस (Young Man Dancing With Arms In Araria) कर रहा है. मामला जिले के रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूर्व पंचायत के कोहवारा गांव का है. सूत्रों के मुताबिक यहां अनंत पूजा को लेकर मेले का आयोजन हुआ था. समापन के दिन शनिवार को देर रात यह अश्लीलता भरा कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें एक युवक हथियार के साथ मंच पर पहुंच गया और डांसर के साथ खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: भोजपुरी गाने की धुन पर लहरा रहा था कट्टा.. फेसबुक लाइव कर वीडियो किया अपलोड.. अब ढूंढ रही पुलिस

हथियार लहराना बन गया युवाओं का शौकः वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनंत पूजा के मौके पर छोटे कपड़े पहन कर एक लड़की अश्लीलता भरे डांस कर रही है. वहीं हाथ में एक युवक देसी कट्टा लेकर लहराता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन जानकारी के अनुसार इस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश जारी है. विभिन्न आयोजनों में हथियार लेकर पहुंचना युवाओं का एक शौक बन गया है. अक्सर ऐसे घातक हथियार के साथ युवा पार्टियों में नजर आते हैं, जो जोखिम भरा होता है. बार बालाओं और महिला डांसर के साथ हथियार लेकर डांस करना तो आम बात हो गई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

कार्रवाई के बावजूद थम नहीं रही ऐसी घटनाएंः बिहार के कई जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई भी कर रही है. कईयों के हथियार के लाइसेंस तक रद्द कर दिए गए हैं. प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ पेश आने का आदेश दिया है, जो हथियार लेकर पब्लिक प्लेस पर पहुंच जाते हैं और बेवजह प्रदर्शन करते हैं. कई बार इस तरह के आयोजन में लोगों की जानें तक चली गईं हैं, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद हथियार के साथ आयोजनों और पार्टियों में डांस करने का मामला थम नहीं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.