ETV Bharat / state

Nishad Aarakshan Sankalp Yatra: 'मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ, शासन भी करेगा', मुकेश सहनी की हुंकार

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अररिया में जनसभा (Mukesh Sahani Rally In Araria) को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ, शासन भी करेगा. उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया जब निषाद टिकट मांगता था, अब हम लोग टिकट बांटते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे.

अररिया में मुकेश सहनी की जनसभा
अररिया में मुकेश सहनी की जनसभा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 10:43 PM IST

अररिया: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के क्रम में अररिया का दौरा किया. उन्होंने जिले के फारबिसगंज के दैजिदैनी उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर वहां उपस्थित लोगों को आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाने और अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प करवाया.

ये भी पढ़ें: Gaya News: 'गंगा की संतान है मल्लाह, मां गंगा ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने को किया प्रेरित'- मुकेश सहनी

'केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं मल्लाह': मुकेश सहनी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि शासन भी करेगा. यह हमने बिहार में दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज और वर्ग के लोग विधायक बनेंगे तो हर मुसीबत में भी वे साथ खड़े होंगे. सहनी ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी, लेकिन हमें आज भी सही आजादी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर हमारे पूर्वजों ने अधिकार को लेकर संघर्ष किया होता तो हमें भी उनकी विरासत मिलती और हमे संघर्ष नहीं करना पड़ता.

अररिया में मुकेश सहनी की जनसभा
जनसभा को संबोधित करते मुकेश सहनी

रानीगंज में मुकेश सहनी की जनसभा: इसके बाद यह संकल्प यात्रा रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय के मैदान पहुंची. यहां आयोजित आम सभा में हजारों लोगों के संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि पहले निषाद का बेटा चुनाव का टिकट मांगने के लिए वर्षों मेहनत करता था, लेकिन आज निषाद का बेटा खुद टिकट बांटता है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ आपके समर्थन से संभव हुआ है. आपने मुझे नेता माना तो आज हमने बिहार में अपनी ताकत का एहसास करा दिया.

"आज देश के दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद भाइयों को आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. निषाद संकल्प लेकर तय कर लिया है जो उनकी सुनेगा, वे भी उन्हीं की सुनेंगे. जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे"- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

अररिया: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के क्रम में अररिया का दौरा किया. उन्होंने जिले के फारबिसगंज के दैजिदैनी उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा के दौरान हाथ में गंगाजल लेकर वहां उपस्थित लोगों को आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाने और अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प करवाया.

ये भी पढ़ें: Gaya News: 'गंगा की संतान है मल्लाह, मां गंगा ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने को किया प्रेरित'- मुकेश सहनी

'केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं मल्लाह': मुकेश सहनी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लाह का बेटा केवल मछली मारने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि शासन भी करेगा. यह हमने बिहार में दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज और वर्ग के लोग विधायक बनेंगे तो हर मुसीबत में भी वे साथ खड़े होंगे. सहनी ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी, लेकिन हमें आज भी सही आजादी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर हमारे पूर्वजों ने अधिकार को लेकर संघर्ष किया होता तो हमें भी उनकी विरासत मिलती और हमे संघर्ष नहीं करना पड़ता.

अररिया में मुकेश सहनी की जनसभा
जनसभा को संबोधित करते मुकेश सहनी

रानीगंज में मुकेश सहनी की जनसभा: इसके बाद यह संकल्प यात्रा रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय के मैदान पहुंची. यहां आयोजित आम सभा में हजारों लोगों के संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि पहले निषाद का बेटा चुनाव का टिकट मांगने के लिए वर्षों मेहनत करता था, लेकिन आज निषाद का बेटा खुद टिकट बांटता है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ आपके समर्थन से संभव हुआ है. आपने मुझे नेता माना तो आज हमने बिहार में अपनी ताकत का एहसास करा दिया.

"आज देश के दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद भाइयों को आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में आरक्षण नहीं मिल पा रहा है. निषाद संकल्प लेकर तय कर लिया है जो उनकी सुनेगा, वे भी उन्हीं की सुनेंगे. जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे"- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.