अररिया: बाढ़ के कारण जिले के कई सड़कों का बुरा हाल है. अररिया प्रखंड के मदनपुर और पलासी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट किया है. सड़क के बीचो-बीच धान रोपनी कर अपना आक्रोश जाहिर किया.
यातायात सुविधा पूरी तरह ठप
बता दें यह रोड जिला मुख्यालय से मदनपुर बाजार होते हुए पलासी जाती है. मदनपुर बाजार के करीब बाढ़ ने तीन बार कहर ढाया है. जिस कारण यातायात सुविधा पूरी तरह से ठप हो गई थी. स्थानीय लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए रोड पर धान की रोपाई की.
सड़क की खराब स्थिति
लोगों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण हजारों की आबादी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. जबकि इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को भी दी गई है. लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ.
सड़क पर धान की रोपाई
ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बांस की चचरी का पुल और मिट्टी डलवाने का काम किया है. कीचड़ के कारण सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इसलिए हमलोगों ने बीच सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रकट किया है.