ETV Bharat / state

अवैध रूप से पेड़ काटाई को लेकर ग्रामीणों ने DM को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग - अररिया में अवैध रुप से पेड़ों की कटाई

अररिया में हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

पेड़ काटाई
पेड़ काटाई
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:03 PM IST

अररिया: पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों के साथ सरकार भी प्रयासरत है. ऐसे में वन विभाग की ओर से लगातार लोगों से पेड़ लगाने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही जागरुकता फैलाई जा रही है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके. लेकिन ठीक इसके विपरीत सड़क निर्माण के नाम पर हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है.

हरे-भरे पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई
वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण प्रियाग झा और जाकिर मंसूरी ने डीएम अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मामला अररिया प्रखंड के किस्मत ख्वासपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच का है. जहां बिना रोक टोक के पेड़ों को काटने का काम किया गया है. दरअसल पंचायत के वार्ड संख्या पांच और 6 में सरकारी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. यह सड़क सगुना 3110 मौजा जितवारपुर सड़क नंबर 197 है. जिसके किनारे हरे-भरे पेड़ हैं. आवेदन में नाम लेकर दो लोगों पर आरोप लगाया गया है. साथ ही संबंधित लोग कटे हुए पेड़ों को बेचने का काम भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

मामले की होगी जांच
घटना 27 जनवरी की ही है और 28 जनवरी को ये सूचना आवेदन के माध्यम से सभी अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल ने बताया कि मझे इस घटना की जानकारी नहीं है और नहीं कोई आवेदन मिला है. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष अजीत चौधरी ने बताया कि अभी जानकारी नहीं है. कोई भी व्यक्ति बिना सरकारी अनुमति के पेड़ नहीं काट सकता है. फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी.

अररिया: पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों के साथ सरकार भी प्रयासरत है. ऐसे में वन विभाग की ओर से लगातार लोगों से पेड़ लगाने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही जागरुकता फैलाई जा रही है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके. लेकिन ठीक इसके विपरीत सड़क निर्माण के नाम पर हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है.

हरे-भरे पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई
वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण प्रियाग झा और जाकिर मंसूरी ने डीएम अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मामला अररिया प्रखंड के किस्मत ख्वासपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच का है. जहां बिना रोक टोक के पेड़ों को काटने का काम किया गया है. दरअसल पंचायत के वार्ड संख्या पांच और 6 में सरकारी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. यह सड़क सगुना 3110 मौजा जितवारपुर सड़क नंबर 197 है. जिसके किनारे हरे-भरे पेड़ हैं. आवेदन में नाम लेकर दो लोगों पर आरोप लगाया गया है. साथ ही संबंधित लोग कटे हुए पेड़ों को बेचने का काम भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

मामले की होगी जांच
घटना 27 जनवरी की ही है और 28 जनवरी को ये सूचना आवेदन के माध्यम से सभी अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल ने बताया कि मझे इस घटना की जानकारी नहीं है और नहीं कोई आवेदन मिला है. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष अजीत चौधरी ने बताया कि अभी जानकारी नहीं है. कोई भी व्यक्ति बिना सरकारी अनुमति के पेड़ नहीं काट सकता है. फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.