अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज से दो पुलिसकर्मी की आपस में मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बंदुक के बट से और मुक्केबाजी कर लड़ाई कर रहे हैं. वीडियो के बारे में पता चला कि गाड़ी जांच के नाम पर वसूली की राशि को लेकर मारपीट हुई थी. वीडियो अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक का है.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. फारबिसगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कई सोशल साइट्स पर इस वीडियो को पोस्ट कर लोग पुलिसिया अंदाज पर तंज कस रहे हैं. कई लोग अफसोस जता रहे हैं तो कोई इसको लेकर व्यंग्य करने में पीछे नहीं हट रहे है.
नेपाल बॉर्डर पर तैनाथ थे दोनों पुलिसकर्मी
इस मामले को लेकर डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो और मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. संबंधित थानाध्यक्ष से बात हो गई है. तत्काल प्रभाव से दोनों को उक्त जगह से हटा दिया गया है. इस मामले की गहन जांच की जा रही है.
नेपाल बॉर्डर के पास की घटना
बता दें कि नेपाल से सटे बॉर्डर होने के कारण हर आने-जाने पर नजर रखी जाती है. दोनों की ड्यूटी भी लगी थी. लेकिन वसूली के रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों लात-घूंसों से मारपीट करने लगे. बाद में बॉडर से सटे पिपरा पंचायत में ड्यूटी पर तैनात जवान मोहम्मद जुबेर और सुरेश यादव एक दूसरे से हाथ में बंदूक लेकर मारपीट करने लगे. बीच सड़क पर किसी ने वीडियो बना लिया.
नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता