अररिया: जिले में इन दिनों एक पुलिसकर्मी का किसी से रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी किसी से रिश्वत के रूप में नकद ले रहा है. इस मामले के संज्ञान में आने पर वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि ये वीडियो रानीगंज थाने में पदस्थापित एएसआई दूधनाथ सिंह का है. वो किसी से जमीन नापी कराने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. लेकिन आवेदक की ओर से सिर्फ 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं, बांकी पैसा बाद में चुकाने की बात कही जा रही है.
पुलिस की हो रही छवि धूमिल
इस मामले को लेकर पूरे जिले में हलचल है कि एक तरफ लोग कोरोना वॉरियर के रूप में पुलिसकर्मी का सम्मान फूलों से कर रहे हैं. वहीं, इस तरह के मामले सामने आने से पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है.
वरीय अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि हमने भी वायरल वीडियो देखा है. इस मामले की जांच होगी. जैसे ही रिपोर्ट आती है उस पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.