ETV Bharat / state

देहरादून में सड़क हादसे में अररिया के दो युवकों की मौत, एक ही हालत गंभीर - Two youths died in road accident

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. तीनों बिहार के रहने वाले थे.

youths
youths
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:38 PM IST

देहरादून/अररिया: नेहरू कॉलोनी थाना के मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट, दूसरे वेव की आहट से स्वास्थ्य विभाग सतर्क

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश (20), प्रदीप कुमार (20) और देव (22) निवासी जिला अररिया, बिहार देहरादून में रहकर मजदूरी करते है. बुधवार देर रात को तीनों बाइक पर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे. तभी मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकर गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस बारे में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि इस हादसे में नीतीश और प्रदीप की मौत हो गई है, जबकि देव का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

देहरादून/अररिया: नेहरू कॉलोनी थाना के मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की स्थित गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा हैं.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट, दूसरे वेव की आहट से स्वास्थ्य विभाग सतर्क

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश (20), प्रदीप कुमार (20) और देव (22) निवासी जिला अररिया, बिहार देहरादून में रहकर मजदूरी करते है. बुधवार देर रात को तीनों बाइक पर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे. तभी मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकर गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस बारे में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि इस हादसे में नीतीश और प्रदीप की मौत हो गई है, जबकि देव का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.