अररिया: बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Died In Road Accident in Araria) हो गई. अररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज के साथ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में बैठे लोग उछलाकर दूर जा गिरे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक महिला और उनके बेटे की स्थित गंभीर है. महिला को गंभीर हालत में पूर्णिया भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी में शख्स के ऊपर से गुजरा ट्रैक्टर, फिर हुआ चमत्कार..!
सड़क हादसे में दो की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे. हादसा दिन के करीब 12 बजे एनएच 57 पर लहटोरा के पास हुआ. हादसे के समय कार में खगड़िया के रहने बंधन बैंक के मैनेजर सुमित मंडल योगेंद्र राय की कार से चार लोगों के साथ पूर्णिया में बंधन बैंक के सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी हाइवे से उतर कर पेड़ से टकरा गई.
कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा: अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर चिकनी निवासी योगेंद्र राय के मकान में ही बंधन बैंक की शाखा है. आगे बैठे योगेंद्र और बैंक मैनेजर सुमित मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. योगेंद्र राय की पत्नी शोभा देवी और कार चला रहे बेटे नीतीश कुमार की भी हालत गंभीर बानी हुई है. शोभा देवी को हायर सेंटर भेजा जा चुका है. जबकि नीतीश को भी अररिया सदर अस्पताल से पूर्णिया भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
"कार में चार लोग सवार थे. सभी कही जा रहे थे. रोड़ पर अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने में कार पेड़ से टकरा गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो को अस्पताल में भेजा गया है."- स्थानीय ग्रामीण