अररिया: कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं. वहीं आज चंद्रदेई पंचायत के मुखिया आशिफुर रहमान के आवास पर जांच कैम्प लगाया गया और लोगों की जांच की गयी.
2 लोग पॉजिटिव पाए गए
जांच की शुरुआत पंचायत के मुखिया आशिफुर रहमान से की. एएनएम निशु कुमारी और सुनीता कुमारी ने बताया कि हम लोग पंचायत के वार्ड में जाकर लोगों का कोरोना जांच कर रहे हैं. अभी तक कुल 42 लोगों की जांच हुई है. जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों में ए सिमटोमेटिक लक्षण देखने को मिले हैं. दोनों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है.
ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव
दोनों को लक्षण के आधार पर दवा दे दी गई है. उन्हें अपने घरों में आइसोलेट कर दिया गया है. परिवार वालों को निर्देश दिया गया है कि संक्रमित को अलग रखें. इसके साथ ही दोनों परिवार के सदस्यों और उनके पड़ोसियों की भी जांच की गई है. जिसमें किसी को भी संक्रमण के लक्षण नहीं नजर आए.