अररिया: फारबिसगंज (Forbesganj Crime News) में दो अलग अगल पंचायतों से दो शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. फारबिसगंज थाना (Murder in Araria Forbesganj ) से सटे इलाके में शव मिलने की घटना से पुलिस भी हैरान है. घटना की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई. एक शव की पहचान वार्ड संख्या 9 अंबेडकर बस्ती निवासी टुनटुन मारिक (35 वर्षीय) पिता सुरेश मरिक के रूप में की गई है.
पढ़ें: झाड़ी में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, आसपास बिखरी मिली टूटी चूड़ियां, पहले दरिंदगी फिर हत्या!
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ उक्त दोनों घटनास्थल पर बारी बारी से पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पहली घटना प्रखंड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत दारू अड्डे संथाली टोला के समीप की है. टुनटुन मारिक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक के गले एवं शरीर के कई अन्य भागों में चोट के निशान पाये गये हैं. परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पत्नी के अनुसार वह गुरुवार की शाम घर से निकला था. मृतक को चार छोटे छोटे बच्चे हैं. वही दूसरी घटना फारबिसगंज अररिया एनएच 57 ढोलबज्जा पंचायत के पाइप फैक्ट्री के समीप की है. जहां एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे झाड़ के पास मिला. इधर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिये पूर्णिया से स्क्वायड डॉग की टीम को बुलाया गया है.
पढ़ें- महानंदा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, मछली पकड़ने गए थे 6 बच्चे
सिपाही सन्तोष कुमार व अशोक पासवान फारबिसगंज पुलिस के साथ स्क्वॉयड डॉग के साथ किरकिचिया संथाली टोला घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की गई. स्क्वायड डॉग को मृतक टुनटुन मरिक के चप्पल सुंघाए गए, जिसके आधार पर स्क्वॉयड डॉग संथाली टोला स्थित दो घरों में जा घुसा. पुलिस ने उक्त दोनों घरों की तलाशी ली. हालॉकि घटना के बाद पूरा संथाल टोला ही खाली हो गया था. किसी भी घर मे आदमी नहीं था. सभी फरार हो गए थे.
वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु ने बताया कि, टुनटुन मरिक की हत्या गला मरोड़कर की गई है. स्क्वायड डॉग मुरली ने दो घरों को चिन्हित किया है. पंचायत के मुखिया कपिल अंसारी एवं वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों से उक्त गृहस्वामी के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है. दोनों गृहस्वामी राजेश टुड्डू और सुफल टुड्डू, पिता स्व. हपन टुड्डू वहीं दूसरा हरि टुड्डू 60 वर्ष फिलहाल जांच के दायरे में हैं. जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अररिया मुख्यालय डीएसपी सहित फारबिसगंज थाना के सिपाही राहुल कुमार, उपेंद्र कुमार एवं अररिया के पुलिसबल मौजूद थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP